
बड़हलगंज: शाही होटल पर छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले सात जोड़े

बड़हलगंज शाही होटल पर छापा
गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज स्थानीय उपनगर के बाइपास रोड पर स्थित शाही माडल शाप (होटल) पर गुरुवार को दिन मे पुलिस ने औचक छापेमारी कर विभिन्न कमरों से आपत्तिजनक स्थित में सात जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए जोड़ों को पुलिस कोतवाली उठा लायी और होटल को सीज कर दिया। पुलिस ने होटल मालिक व उसके मैनेजर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों में सहजनवां थाना क्षेत्र का भीटी रावत गौरव रावत पुत्र जितेंद्र रावत, बड़हलगंज कोतवाली के समयथान भीटी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र दिनेश यादव, खैरवा गांव निवासी बृजेश निषाद पुत्र राजवंशी निषाद, खैराटी, सीधेगौर निवासी सुरेंद्र भारती पुत्र रामसिंगार भारती, मऊ के अमिला निवासी श्रीप्रकाश शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा, देवरिया के बरहज निवासी जयसिंह चौहान पुत्र पन्नेलाल चौहान, गगहा के अतुल सिंह पुत्र अनिल सिंह शामिल हैं।
पकड़ी गयी लड़कियों में दो विवाहित व पांच अविवाहित हैं। जो गोरखपुर, हरपुर बुदहट व बड़हलगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं।
कोतवाली पहुंचकर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने पकड़े गए युवक-युवतियों से बात किया। इस संबंध में कोतवाल दिलीप कुमार शुक्ल का कहना है कि होटल मालिक राकेश शाही एवं मैनेजर अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवतियों का मेडिकल कराकर आगे की कार्यवायी की जायेगी।